
पूर्णिया-06 अगस्त (राजेश कुमार झा) कहते है कोई भी छोटा या बड़ा घोटाला बिना किसी सरकारी बाबुओं की मिलीभगत से संभव नहीं हो सकता है.इस बात को पूरी तरह चरितार्थ कर दिया पूर्णिया का विशाल गन हाउस ने.बताते चलें कि हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले विशाल गन हाउस पर आज ये कोई नया मामला नहीं है.आज से पहले भी विशाल गन हाउस पर कई मामलों में पूछताछ की गई थी. लेकिन किसी भी तरह की कोई पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण ये बचते रहे.लेकिन कहते है कि गलत की ज्यादा लंबी उम्र नहीं होती है.इसी दरमियान एक आर्म्स सप्लायर को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया.जिसके पास से भारी मात्रा में गोली बरामद हुई. उसने पूर्णिया की तेज तर्रार एसपी स्वीटी सहरावत को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.उसके बाद एसपी स्वीटी सहरावत ने विशाल गन हाउस पर छापा मारकर उसके मालिक इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.लेकिन पूर्णिया पुलिस विशाल गन हाउस की पूरी कुंडली खंगालने में जुट गई.इसी दरमियान पूर्णिया एसपी को गुप्त सूचना मिली.एसपी ने टीम गठित करते हुए के0 हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार को इस केस की जिम्मेदारी दी.थानाध्यक्ष उदय कुमार की टीम ने हाजीपुर रेलवे परिसर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया.जो खगड़िया बेलदौड प्रखंड का निवासी बताया जाता है.उसने पूर्णिया पुलिस के सामने पूरे मामले का खुलासा किया. उसके बाद पूर्णिया पुलिस ने पूरी सतर्कता बरतते हुए एसटीएफ की मदद से खगड़िया समाहरणालय में कार्यरत आर्म्स सेक्शन के कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर उसे पूर्णिया के0 हाट थाने ले आई. फिलहाल पूर्णिया पुलिस गिरफ्तार कार्यपालक सहायक से पूछताछ कर रही है.उम्मीद है कि पूर्णिया पुलिस कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.लेकिन दूसरी तरफ इस घटना से बिहार के गृह विभाग में खलबली मच गई है.गृह विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार के सभी जिलों में चल रहे गन हाउस की जांच करेगी.साथ ही साथ बिहार के सभी जिलों में पिछले 10 सालों से कार्यरत आर्म्स सेक्शन के कार्यपालक सहायक की भूमिका की भी जांच होगी.