आज दिनांक 31.07.2025 को शेखपुरा जिलें की 32वें स्थापना दिवस 2025 पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार सम्राट, माननीय विधायक शेखपुरा एवं श्रीमती निर्मला कुमारी, जिला परिषद् अध्यक्षा उपस्थित रही।

कार्यक्रम का विधिवत् शुरूआत अपर समाहर्ता, शेखपुरा द्वारा श्री विजय कुमार सम्राट, माननीय विधायक शेखपुरा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त महोदय को भी पुष्पगुछ देकर नवाजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आरीफ अहसन, जिला पदाधिकारी शेखपुरा एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा भारतीय सांस्कृति की परम्परा स्वरूप दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। सर्वप्रथम अपने संबोधित भाषण में विजय सम्राट, माननीय विधायक शेखपुरा द्वारा जिला अंतर्गत कामेश्वर मंदिर को पर्यटन स्थल विकसित करने एवं मेडिकल काॅलेज का निर्माण कराने को भी जिक्र किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिलें के विकास यात्रा का वर्णन करते हुये कहा गया कि जिला का बन जाना या विकास होना पदाधिकारी के साथ-साथ वहँा के निवासीयों पर भी निर्भर करता है कि वो इसे किस दिशा मे ले जाता है। जिले के विकास के लिए जिला शांति के साथ प्रगति की ओर अग्रसर है। हमारा उद्देश्य है कि विकास की दौर में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। जिले के विकास के लिए वहाँ के लोगो, जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने पर बल दिया गया। सरकार की चल रही सभी कल्याणकारी योजनाओ को प्रत्येक आम जन तक पहुँचे इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। प्रत्यके गाँव मे खेल मैदान, पुस्तकालय, रोड इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है। निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। पर्यटन के क्षेत्र मे शेखपुरा स्थित मटोखर, विष्णुधाम, गिरहिंडा पहाड़ सौंदर्यकरन हेतु विकास का कार्य किया जा रहा है। सभी युवा लोगो को प्रेरित करते हुए बोले कि वे अपने योग्यता को पहचाने और राज्य या देश स्तर पर उस प्रतिभा का उजागर करे। आज हम 32वाँ स्थापना दिवस मना रहे है, लेकिन हमे यह भी सोचना होगा कि अगले 30 सालो मे मेरा जिला कैसा होगा और इसे कैसे बेहतर बनाया जाय। जब कोई बच्चे अपने जीवन मे सफलता पा लेते है तो वे अपने प्रतिद्वंदी/साथी को कभी नहीे छोड़े, उसे भी सफलता की राह पर लाने के लिए जरूर सहयोग करे। जिले के विकास के लिए जिला शांति के साथ प्रगति की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला प्रशासन, शेखपुरा के पदाधिकारीयों को जिला पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा धन्यवाद देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला निबंधन परामर्श केंद्र द्वारा स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभ लेकर बी0टेक की पढ़ाई पूर्ण कर जाॅनसन प्रिया का नियुक्ति कैपजेमिनी कंपनी मे 5.5 लाख पैकेज के साथ हुआ तथा सुधीर कुमार, स्वयं सहायता भता योजना का लाभ लेकर शेखपुरा मे साइबर कैफे का दुका चला रहे है। इस सराहनीय कार्य के लिए दोनो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
खेल विभाग के द्वारा विभिन्न खेल विद्यालयों के अंतर्गत कब्ड्डी, खो-खो, दौड़ तथा अभिभाषण, निबंध, रंगोली, विज्ञान प्रदर्शनी, तथा चित्रकला में अब्बल आये खिलाडियों को मेडल एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत समाहरणालय मैदान से श्यामा सरोवर पार्क के बीच विकास मार्च-सह-प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर शेखपुरा को विकसित करने के लिए नारे भी लगायें। यह रैली श्यामा सरोवर पार्क में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा वृक्षा रोपण के साथ खत्म हुई।

इस अवसर पुलिस अधिक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।
डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।