-तीन बाइक पर सात की संख्या में आये थे बदमाश लूट के बाद की कई राउंड फायरिंग
-मांझागढ़ थाने के धर्मपरसा बाजार की घटना आक्रोशित व्यवसाइयों ने किया सड़क जाम
-मौके पर पहुंचे सारण डीआईजी के साथ सीवान व गोपालगंज एसपी कर रहे कैम्प
इंफो
-उद्द्भेदन के लिए एसपी ने सदर एडीपीओ टू के नेतृत्व में किया एसआईटी का गठन

गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ थाने के धर्म परसा बाजार में मंगलवार की सुबह दुकान खुलते ही तीन बाइक पर सवार 7 बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप से 12 लाख लूट लिए। लूट के बाद बदमाश दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करते हुए सीवान जिले की तरफ निकल गए। घटना के बाद चारों तरह हाहाकार मच गया। बाजार के व्यवसाई दहशत में आ गए। बाजार सभी दुकानों की शटर गिर गई। वही लूट की सूचना पाकर एसपी एसडीपीओ व थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। उधर घटना से नाराज बाजार के व्यवसाइयों ने सीवान-सरफरा मार्ग को धर्म परसा बाजार के बीच मे जामकर अपराधियों के धरपकड़ के लिए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर सारण डीआईजी नीलेश कुमार सीवान के एसपी मनोज तिवारी व अवधेश दीक्षित मौके का गहन निरीक्षण किया। वही पुलिस मौके वारदात पर लगी सीसीटीवी खंगालने में जुट गई। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मांझागढ़ थाने के धर्म परसा बाजार में स्थित सुरभि ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में सुबह के लगभग 11 बजे राजू सोनी अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी सात की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दुकान से हथियार के बल 12 लाख के आभूषण व नगद लूट लिए। उसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए सीवान जिले के तरफ फरार हो गए। भागने के दौरान बदमाशों ने लगभग तीन राउंड फायरिंग की। घटना के बाद चारों तरफ दहशत का माहौल कायम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही बाजार के व्यवसायी सीवान सरफरा मार्ग को जाम कर घण्टों प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सारण डीआईजी ने नीलेश कुमार सीवान व गोपालगंज एसपी मौके पर पहुंच कर व्यवसाइयों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। डीआईजी के आश्वासन व जल्द उद्द्भेदन के बाद व्यवसायी शांत हुए।
-एसपी ने किया एसआईटी का गठन
घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संतोष कुमार तकनीकी शाखा के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह व तकनीकी शाखा के अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ शीघ्र उद्द्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
-उद्द्भेदन के करीब पहुंची पुलिस
घटना के बाद अगल-बगल लगे सीसीटीवी का अवलोकन डीआईजी नीलेश कुमार व दोनों एसपी ने किया। डीआईजी ने बताया कि हम सीसीटीवी के माध्यम से कुछ बदमाशों की पहचान कर चुके हैं।हम उद्द्भेदन के काफी नजदीक तक पहुंच गए हैं। जल्द ही मामलें का खुलासा किया जाएगा।