
पूर्णिया-06 अगस्त(राजेश कुमार झा) एयरपोर्ट के उद्घाटन मामले में अभी तक जिला प्रशासन एवं ए ए आई की तरफ से कोई निश्चित तिथि नहीं दी गई है.अभी तक एयरपोर्ट उद्घाटन मामले में कोई हरी झंडी नहीं मिली है. बताते चलें कि पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल की जनता पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन की बाट जोह रहे है.लेकिन अभी तक जनता को सिर्फ आश्वाशन के अलावे कुछ और नहीं मिला है.इसके कई कारण है.लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से उद्घाटन होनी की संभावना जताई जा रही है.इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.बताते चलें कि एयरपोर्ट के परिचालन से जिले के विकास के साथ साथ रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ सकती है.बताते चलें कि एयरपोर्ट के उद्घाटन एवं उसके परिचालन को लेकर कई तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही है.लेकिन इन अफवाहों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है.लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द पूर्णिया एयरपोर्ट का परिचालन शुरू होने की संभावना है.